एयर एशिया फूड ने फूड डिलीवरी सेवा शुरू की, 500 राइडर्स की नियुक्ति की
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
मलेशियाई छूट वाहक एयरएशिया, जो टाटा संस के साथ एयरएशिया इंडिया के सह-मालिक हैं, ने सिंगापुर में "नो-फ्रिल्स" खाद्य वितरण सेवा शुरू की है। सिंगापुर में एयर एशिया की फूड सर्विस का मुकाबला जर्मन कंपनी फूडपांडा, ब्रिटिश कंपनी डेलीवेरू और सिंगापुर की कंपनी ग्रैबफूड से है। दो साल में, ग्रैबफूड सिंगापुर में पसंदीदा खाद्य वितरण सेवा बनी। डेलीवेरू के साथ मिलकर उसने 60 से 70 फीसदी बाजार पर पकड़ बनाई।