Alibaba ने Paytm में बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
Alibaba ने Paytm की मूल कंपनी One97 Communications Limited में 3.4% इक्विटी यानी करीब 2.1 करोड़ शेयर की एक ब्लॉक डील की है। इस बिक्री के बाद से Alibaba अब Paytm में स्टेकहोल्डर नहीं रह गई है। Alibaba ने जनवरी 2023 में Paytm में अपनी 6.26% हिस्सेदारी में से 3.1% हिस्सेदारी बेच दी है। गौरतलब है कि Alibaba ने इससे पहले Zomato और BigBasket में अपनी हिस्सेदारी बेच दी थी।
