Alteria Capital ने ज्वैलरी स्टार्टअप GIVA में 40 करोड़ रुपये का वेंचर डेट फंडिंग निवेश किया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: your story
वेंचर डेट फंड Altria Capital ने सिल्वर ज्वैलरी स्टार्टअप GIVA में वेंचर डेट फंड के 40 करोड़ रुपये का निवेश किया है। स्टार्टअप के संग्रह में झुमके, हार, कंगन और अंगूठियां शामिल हैं, जिन्हें हर रोज पहनने के लिए स्टर्लिंग चांदी से तैयार किया गया है। GIVA ने दावा किया है कि वर्तमान में 50 से अधिक ऑफलाइन टच पॉइंट्स के साथ पूरे देश में एक ओमनी-चैनल उपस्थिति है।
