5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में अंबानी-अडानी के बीच होगा सीधा मुकाबला
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: swarajya mag
5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में 4 आवेदक भाग लेंगे। नीलामी में पहली बार मुकेश अंबानी और गौतम अडानी आमने सामने होंगे। दोनों गुजरात के रहने वाले हैं और उन्होंने बड़े कारोबारी समूह बनाए हैं। हालांकि, अभी तक दोनों का किसी व्यवसाय में सीधा आमना-सामना नहीं हुआ था। दूरसंचार क्षेत्र की तीन निजी कंपनियों - जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने नीलामी के लिए आवेदन किया है। चौथा आवेदक अडानी समूह है।
