रिलायंस ने बनाया एक और रिकॉर्ड, बनी 200 अरब डॉलर मार्केट कैप छूने वाली पहली कंपनी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 200 अरब डॉलर का मार्केट कैप छूने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है। इस दौरान रिलायंस के शेयर्स ने नए रिकॉर्ड स्थापित किए। बीएसई पर RIL के शेयर्स 8.45% की तेजी के साथ 2,343.90 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक के रिलायंस में हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा के बाद शेयर बाजार में RIL के शेयर्स में तेजी देखी गई है।