x

यूपी में अब केवल 72 घंटे में मिलेगी MSMEs लगाने की मंजूरी

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

यूपी सरकार ने MSMEs शुरू करने में लालफीताशाही दूर करने लिए यूपी MSME (अवस्थापना एवं संचालन) अधियिम-2020 (एमएसएमई एक्ट) लागू करने के प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दी। उद्यमी फिलहाल 29 विभागों से 80 अनापित्तयां लेता है। एमएसएमई एक्ट से उद्यमी एक अनापत्ति लेकर 1,000 दिन तक बिजनेस चला सकेगा। बाकी अनापत्तियां उसे 900 दिनों में प्राप्त करनी होगी। इससे एक वर्ष में 15 लाख से अधिक रोजगार मिलेंगे।