क्वाड देशों का बिना नाम लिए चीन पर हमला, बोले- हिंद महासागर में बदलाव बर्दाश्त नहीं
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
जापान के हिरोशिमा में G-7 समूह की बैठक के इतर शनिवार को क्वाड समूह के नेताओं ने भी मुलाकात की। इस दौरान समूह ने चीन का नाम लिए बिना बीजिंग के रवैये पर निशाना साधा। समूह के चारों देशों ने हिंद महासागर क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने का संकल्प लिया और यथास्थिति में बदलाव की किसी भी एकतरफा कार्रवाई या कोशिश का विरोध किया। बता दें कि क्वाड में अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत शामिल हैं।