x

ऑडी कार की कीमतों में 9 लाख तक की बढ़ोत्तरी संभव

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Pixabay

Audi कंपनी 1 अप्रैल 2018 से अपनी कारों की कीमत में 4% की बढ़ोत्तरी करने जा रही है. कंपनी का कहना है कि कीमतों में यह बदलाव 2018 बज़ट में कस्टम ड्यूटी व सेस टैक्स बढ़ाए जाने से किया जा रहा है. कीमतों में किये गए इस बदलाव के बाद कई कारों की कीमत 1 लाख से 9 लाख तक बढ़ सकती है. गौरतलब है कि इस आम बजट में कारों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी गई है. वहीं बाइक्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाई गई है. जिसके चलते हार्ले डेविडसन व ट्रायंफ जैसी बाइक्स सस्ती हुई है.