x

कर्मचारियों की खराब मानसिक स्थिति कंपनियों की बदहाली का अलर्ट- रिपोर्ट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: economic times

कर्मचारियों के खराब मानसिक स्वास्थ्य के चलते भारतीय कंपनियों को सालाना 14 अरब डॉलर का घाटा हुआ। सर्वे के मुताबिक, करीब 47% पेशेवरों ने कार्यस्थलों से जुड़े तनाव को बड़ा कारण बताया। 80% एक साल से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहा है। 33% खराब मानसिक स्थिति के बावजूद काम करते रहे। 39% जरूरी कदम नहीं उठाते। 29% ने ठीक होने के लिए छुट्टियां लीं। 20% ने इस्तीफा दिया।