आज से लगातार चार दिन तक नहीं खुलेंगे बैंक, ये है वजह
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: India
देश में बैंक आज से लगातार चार दिन तक नहीं खुलेंगे। आरबीआई के मुताबिक, अवकाश विभिन्न शहरों में अलग-अलग होगा। शिलांग-शिमला को छोड़ अन्य स्थानों पर आज बाबासाहेब अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, बैशाखी और तमिल नववर्ष है। 15 अप्रैल को जयपुर, जम्मू,श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों पर गुड फ्राइडे, बंगाली नववर्ष, हिमाचल दिवस, विशू, बोहाग बिहू है। 16 अप्रैल को गुवाहाटी में बोहाग बिहू है। 17 अप्रैल को रविवार है।
