बीबीसी ने भरा करीब 40 करोड़ का इनकम टैक्स, स्वीकारी टैक्स चोरी की बात
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Free Press Journal
बीबीसी ने भारत में करीब 40 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स भरा। बीबीसी ने सीबीडीटी को भेजे पत्र में चोरी की बात स्वीकारी। पत्र में बताया कि आयकर रिटर्न में बीबीसी को जितना टैक्स चुकाना चाहिए था, उससे कम चुकाया। बोर्ड के दो अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। अब बीबीसी को औपचारिक तौर पर संशोधत रिटर्न भरना होगा, जिसमें सभी बकाया राशि, इस राशि पर ब्याज और जुर्माने लगाए जाएंगे।