Beams Fintech Fund ने दो कंपनियों में किया 1 अरब डॉलर का निवेश
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
Beams Fintech Fund ने दो कंपनियों में 1 अरब डॉलर का निवेश किया। फिनटेक दिग्गज सागर अग्रवाल और नवीन सूर्या द्वारा स्थापित और वेंचर कैटालिस्ट्स के संस्थापक अनुज गोलेचा, डॉ अपूर्व रंजन शर्मा, अनिल जैन और गौरव जैन द्वारा संस्थापित, Beams फाइनेंशियल सर्विसेज और टेक्नोलॉजी पर आधारित कंपनियों में निवेश करता है। 2022 में, Beams को भारतीय फिनटेक के क्षेत्र में सबसे अनूठे निवेशक के रूप में मान्यता मिली थी।
