x

QIP और FCCB से भारती एयरटेल ने जुटाए 3 अरब डॉलर

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

भारती एयरटेल ने क्यूआईपी और FCCB के जरिए 3 अरब डॉलर यानि 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं. इसके साथ ही कंपनी की भारी-भरकम कोष जुटाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. इस राशि का इस्तेमाल समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) की देनदारी को चुकाने और नेटवर्क में निवेश के लिए किया जाएगा. वहीं मंगलवार को क्यूआईपी बंद हुआ है, इसके तहत निर्गम मूल्य 445 रुपये/शेयर तय किया गया है.