x

एक जनवरी से बदलेगा शेयर बाजार का अहम नियम

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: ndtv

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने T+1 सेटलमेंट साइकल पेश किया गया है। इसके तहत अब शेयरों में होने वाले कारोबार को एक दिन में ही सेटल कर दिया जाएगा। हालांकि ये सेटलमेंट प्लान वैकल्पिक है। अगर ट्रेडर्स चाहें तो इसे चुन सकते हैं। इसका मकसद बाजार में खरीद-फरोख्त बढ़ाना है। नया नियम एक जनवरी 2022 से लागू हो जाएगा। फिलहाल, देश में अप्रैल 2003 से T+2 सेटलमेंट साइकिल लागू है।