Paula Hurd पर आया 67 साल के Bill Gates का दिल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: people
67 साल के बिल गेट्स का दिल इन दिनों 60 साल की पाउला हर्ड के लिए धड़क रहा है। दोनों एक-दूसरे को एक साल से डेट कर रहे हैं। पाउला ओरेकल कंपनी के दिवंगत सीईओ मार्क हर्ड की पत्नी भी हैं। मार्क हर्ड का 2019 में निधन हो गया था। वहीं दूसरी तरफ, बिल गेट्स का दो साल पहले ही उनकी पूर्व पत्नी मिलिंडा गेट्स से तलाक हो चुका है।
