सेंसेक्स 59,813.13 अंक के पार, निफ्टी में भी 158.40 अंकों की बढ़त
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: money control
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 506.20 अंक बढ़कर 59,813.13 पर खुला है। वहीं निफ्टी भी आज 158.40 अंकों की बढ़त के साथ 17,830.05 के स्तर पर खुला। सुबह बाजार खुलते ही निफ्टी टॉप गेनर में टाटा स्टील, एयरटेल, टेक महिंद्रा, आईओसी, एचसीएल, इंडसइंड बैंक, टाइटन और एक्सिस बैंक के स्टॉक थे तो लूजर में यूपीएल, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयर थे।