x

कैश किल्लत से जूझ रही BSNL,कर्मियों को जून की सैलरी देने में जताई असमर्थता

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

बंद होने की कगार पर खड़ी सरकारी टेलीकॉम फर्म BSNL इन दिनों कैश की किल्लत से जूझ रही है. कंपनी के पास कर्मचारियों को सैलरी देने तक के पैसे नहीं हैं. इसके लिए सोमवार को कंपनी ने सरकार को SOS भेजा है जिसमें तत्काल फंड की मांग की है. कंपनी ने कहा है कि कैश कमी के चलते जून के लिए लगभग 850 करोड़ रुपये की सैलरी दे पाना मुश्किल है. कंपनी पर 13000 करोड़ रुपये का बकाया है.