x

केंद्र सरकार ने भारतीय सीमा से लगे देशों की कंपनियों के लिए बदले व्यापारिक नियम, चीन सहित कई देशों को लगेगा झटका

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

चीन की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए केंद्र-सरकार ने पड़ोसी देशों के लिए "सामान्य वित्तीय नियम 2017" में बदलाव किया है। जिसके तहत भारत की सीमा से लगे देशों की किसी भी फर्म को भारत में सार्वजनिक परियोजनाओं के लिए वस्तुओं, सेवाओं की आपूर्ति के अनुबंध या परियोजना कार्यो में बोली लगाने के लिए विशेष भारतीय प्राधिकरण से अनुमति लेनी होगी, जिसमें गृह मंत्रालय का भी हस्तक्षेप होगा।