अधिग्रहण के लिए Byju’s ने चुकाया Aakash का बकाया, Blackstone ने रिसीव किए 1983 करोड़ रुपये
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के अधिग्रहण के लिए बायजू ने 1983 करोड़ रुपये चुकाए। यह एक बकाया राशि थी। जो कि आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को अदा करनी थी। लेकिन अधिग्रहण करने के लिए बायजू ने ये राशि निजी इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन को चुकाई। बायजू ने अप्रैल 2021 में 950 मिलियन डॉलर के बड़े अधिग्रहण की घोषणा की थी। ब्लैकस्टोन के पास अधिग्रहण से पहले आकाश के लगभग 38 प्रतिशत शेयर थे।
