BYJU'S के ऋणदाताओं की लोन डिफॉल्ट मामले में हुई जीत, मिला एक यूनिट का नियंत्रण
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
BYJU'S के ऋणदाता इसकी एक इकाई BYJU'S अल्फा का नियंत्रण अपने हाथ में लेने में सफल रहे हैं। दरअसल, ऋणदाताओं ने BYJU'S द्वारा लगभग 10,000 करोड़ रुपये लोन चुकाने में बार-बार विफल रहने पर कोर्ट की शरण ली थी। इस पर अमेरिका की डेलावेयर चांसरी कोर्ट के जज मॉर्गन जर्न ने निष्कर्ष निकाला कि ऋणदाताओं ने कर्ज न चुकाने का उचित हवाला दिया था। BYJU'S के ऋणदाताओं में रेडवुड इंवेस्टमेंट्स LLC और सिल्वर पॉइंट कैपिटल LP आदि शामिल हैं।