x

जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर के 47,272 करोड़ अपने पास रखकर केंद्र ने किया नियमों का उल्लंघन- कैग

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

हालिया कैग ने कहा कि केंद्र ने जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर के 47,272 करोड़ रुपये कब्जे में लिए। ऐसा करके केंद्र ने नियमों का उल्लंघन किया। जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर नियमानुसार ये रकम राज्य सरकारों को दी जानी चाहिए थी। गौरतलब है कि 2017 से जीएसटी लागू होने के बाद राजस्व हानि के बदले राज्य सरकारों को मुआवजा देने के लिए नॉन-लैप्सेबल जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर संग्रह निधि में राशि जमा होती। लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया।