x

अगस्त से टैक्सपेयर्स को एक साथ पूरा मिलेगा GST रिफंड, सरकार ला रही नया सिस्टम

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में GST को सरल बनाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. इसके तहत अगस्त से एक सिंगल अथॉरिटी GST के आवंटन और प्रोसेसिंग का कामकाज देखेगी यानि कि अब GST रिफंड के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों से इजाजत नहीं लेनी होगी. वहीं एकल प्राधिकरण व्यवस्था के तहत टैक्सपेयर को राज्य या केंद्र में से एक ही जगह रिफंड का दावा करना होगा. दावा मंजूर होने के बाद कर पूरा रिफंड मिल जाएगा.