जल्द उपलब्ध होंगे सस्ते N-95 और N-99 मास्क, IIT कानपुर ने शुरू की पहल
Gaurav Kumar
News Editor
Image Credit: Shortpedia
आईआईटी कानपुर और स्टार्टअप इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेंटर की कम्पनी "इंडीमा फाइबर्स" मिलकर जल्द सस्ते N-95 और N-99 SWASA मास्क उपलब्ध कराने वाली है। इनका लक्ष्य एक दिन में 25,000 मास्क बनाने का है, ताकि जल्द से जल्द आम जनता तक इसकी पहुँच सुनिश्चित की जा सके। ये मास्क कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट्स पर उपलब्ध होंगे। यह पहला मौका है जब कोई IIT ऐसी पहल कर रहा है।
