Oyo Founder समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Oyo Hotels and Homes के Founder रितेश अग्रवाल के अलावा 6 अन्य लोगों ओयो (साउथ) हेड रोहित श्रीवास्तव, बिजनेस डेवलपमेंट हेड- माधवेंद्र कुमार और गौरब डे, फाइनेंस ऑफिसर प्रतीक अग्रवाल, मंजीत सिंह और म्रिमोनी चक्रबर्ती के खिलाफ एक होटल व्यवसायी ने एफआईआर दर्ज कराई। बेंगलुरु के होटल रॉक्सेल इन के मालिक बेट्स फर्नांडिस ने दावा किया कि Oyo Hotels and Homes ने पिछले 5 महीनों से भुगतान नहीं किया है।
