x

अप्रैल में चेक और ऑनलाइन आदि लेनदेन में आई 26% से 71% तक की गिरावट

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

देश में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए जारी किए गए लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में भुगतान और लेनदेन में काफी गिरावट देखी गई। मार्च की तुलना में अप्रैल में भुगतान में 46 फीसदी की कमी देखी गई है। भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, अप्रैल 2020 में चेक के जरिये भुगतान, ATM से निकासी, NEFT और RTGS के जरिये भुगतान और ट्रांजेक्शन में 26% से 71% तक की गिरावट आई।