ड्रैगन की CPEC परियोजना को पाक के लिए बताया आर्थिक जोखिम, तो चीन ने किया खारिज
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
इन दिनों चीन के CPEC परियोजना पर कड़ी आलोचना भी हो रही है. कहा जा रहा है कि चीन के इस प्रोजेक्ट से पाक का आर्थिक जोखिम और गहरा हो जाएगा. इस बात पर सोमवार को चीन ने सफाई देते हुए कहा कि इस परियोजना के तहत विकसित की जा रही 20% से भी कम प्रोजेक्ट्स में चीन के लोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. 60 अरब डॉलर की यह परियोजना चीन और पाक के सहयोग का प्रतीक है.
