चीन के अमीरों पर पड़ी आर्थिक मंदी की मार, कुल संपत्ति में 18% तक की गिरावट दिखी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The culture trip
आर्थिक मंदी के कारण चीन के अमीरों की संपत्ति घटी। पिछले साल के मुकाबले समृद्ध चीनी अमीरों की संख्या 11% घटी। जबकि उनकी कुल संपत्ति में 18% तक की गिरावट दिखी। मंगलवार को जारी की गई हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट की नई रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ। बता दें, पांच अरब युआन की न्यूनतम व्यक्तिगत संपत्ति वाले कुल 1,305 व्यक्तियों का नाम हुरुन चाइना रिच लिस्ट 2022 में जोड़ा गया है।
