137 करोड़ रुपये में भारत के लिए दो डाटा सेंटर स्थापित करेगी सीआईपीएल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Sarkaritel
नोएडा की सीआईपीएल ने भारत सरकार की कंपनी सिक्योरिटी प्रिंटिंग और मिंटिंग कॉर्प से 137 करोड़ रुपये का अनुबंध किया। इस करार के तहत सीआईपीएल नोएडा और हैदराबाद में दो डेटा सेंटर स्थापित करेगी। यह डेटा सेंटर प्राइमरी और डिजास्टर रिकवरी डेटा सेंटर को शामिल करेगा। सीआईपीएल ने अपने बयान में इसे एक महत्वपूर्ण परियोजना के रूप में बताया है जो कंपनी ने सरकार के साथ सहयोग में किया है।