बैंकिंग इतिहास की सबसे बड़ी गलती, सिटीबैंक ने गंवाए 3,650 करोड़ रुपये
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
अमेरिका के सिटी बैंक को 3,650 करोड़ रुपये गंवाने पड़े। दरअसल, कास्मेटिक कंपनी रेवलॉन के ऋणदाताओं को सिटी बैंक को 58 करोड़ रुपये बतौर ब्याज देने थे, लेकिन गलती से बैंक की ओर से ऋणदाताओं के खाते में दस गुना से अधिक 6,554 करोड़ रुपये डाल दिए गए। यह लेनदेन पिछले साल अगस्त में हुआ था। कुछ कर्जदाताओं ने पैसे लौटाए, लेकिन 10 ऋणदाताओं से पैसा वापस नहीं मिला है।
