कॉफी डे एंटरप्राइजेज का दूसरी तिमाही में 465 करोड़ का डिफॉल्ट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: economic times
कॉफी डे एंटरप्राइजेज का दूसरी तिमाही में कुल डिफॉल्ट 465.66 करोड़ रुपये हुआ। इसमें मूलधन और ब्याज है। इसके ऊपर कुल 490.66 करोड़ रुपये का कर्ज है। कॉफी डे ने कहा कि पैसों की कमी से वह ब्याज और मूलधन नहीं चुका पा रही है। 2019 में कंपनी के चेयरमैन वीजी सिद्धार्थ ने आत्महत्या कर ली थी। सीडीईएल ने नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में सूचित किया था कि उसके "ऋण स्तर में काफी कमी आई है"।
