x

50 करोड़ से अधिक के बैंक फ्रॉड की जांच के लिए CVC ने गठित की जांच समिति

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpediad

रविवार को CVC ने 50 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक धोखाधड़ी की जांच एवं कार्रवाई के विषय में सिफारिश के लिए पूर्व सतर्कता आयुक्त TM भसीन की अध्यक्षता में बैंकिंग धोखाधड़ी से संबंधित ABBF का गठन किया है. आदेश में कहा गया कि RBI के सलाह से गठित ABBF धोखाधड़ी के सभी बड़े मामलों की प्राथमिक स्तर पर जांच करेगा. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 50 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले बोर्ड को भेजेंगे.