x

सरकारी बैंकों में भारी NPA यानी डूबे हुए कर्ज से आती है परेशानी: RBI गवर्नर

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

शनिवार को RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने NPA को सरकारी बैंकों के लिए सबसे बड़ी समस्या बताया है. IBA के मुताबिक, 3 राज्यों ने कर्ज माफी की रकम का भुगतान कर दिया है. इसके अलावा पावर डिस्ट्रीबियूशन कंपनियों ने भी कर्ज का भुगतान कर दिया है. जहां सरकारी बैंकों की वृद्धि में 5 से 8% की गिरावट देखने को मिली है वहीं प्राइवेट में 14 से 22% की वृद्धि हुई है.