7,000 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर करने वाला है डिज़नी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: prairie public news
डिज़नी अपने ग्लोबल वर्कफोर्स से 7,000 नौकरियों में कटौती करेगा। दरअसल कंपनी ने यह फैसला पैसों की बचत करने और कंपनी को मजबूती देने के लिए किया है। 1 अक्टूबर तक डिज़नी के पास लगभग 2,20,000 कर्मचारी थे, जिनमें से लगभग 1,66,000 अमेरिका में कार्यरत थे। अब इसमें 7,000 नौकरियों की कटौती की जा रही है। बता दें, डिज़नी अपने यहां से लगभग 3% वर्कफोर्स की कमी कर रहा है।
