बीसीसीआई के 'बकाये' की खबरों को दिव्या गोकुलनाथ ने बताया अफवाह
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the print
बायजूस की को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ ने उन अफवाहों को फर्जी बताया; जिनके मुताबिक, कंपनी पर बीसीसीआई का 86.21 करोड़ रुपये बकाया है। सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई और बायजूस के बीच नया कॉन्ट्रैक्ट तैयार हुआ था, लेकिन इस पर हस्ताक्षर नहीं हुए। बकाया धन कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायर होने के बाद खेले गए मैचों की संख्या के लिए है। इसलिए, बकाया धनराशि कॉन्ट्रैक्ट पर दस्तखत होने के बाद ही चुकाई जा सकती है।
