अपने सूचकांक से अडाणी समूह के तीन शेयरों को बाहर करेगा डाउ जोंस
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: news drum
डाउ जोंस ने अडाणी समूह के तीन शेयरों अडाणी एंटरप्राइजेस, अडाणी पोर्ट्स व स्पेशल इकोनॉमिक जोन और अंबुजा सीमेंट के एएसएम के शेयरों को अपने स्थिरता सूचकांक से हटाने का फैसला किया है। 7 फरवरी 2023 से कंपनी के शेयर डाउ जोंस स्थिरता सूचकांक से हटाए जाएंगे। इंडेक्स की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक, अडाणी समूह के स्टॉक्स में गड़बड़ी की खबरों के बाद यह फैसला लिया गया।
