ड्राइवर मुस्लिम निकला तो पैसेंजर ने कैंसिल कर दी कैब,ट्वीट करके OLA ने दिया जवाब
Shortpedia
Content Team
धर्म निरपेक्ष देश होने के बाद भी भारत में आज भी साम्प्रदायिकता हावी है. ख़बर है कि लखनऊ में विश्व हिन्दू परिषद के एक सदस्य ने OLA कैब की बुकिंग सिर्फ इसलिए कैंसिल कर दी क्योंकि उसका ड्राइवर मुस्लिम था. अभिषेक मिश्रा नाम के इस युवक ने ट्वीटर के जरिये इस बात की जानकारी भी दी. जिसके जवाब में OLA ने ट्वीट करके कहा कि देश की तरह ओला भी एक सेक्युलर प्लैटफॉर्म है जो अपने ड्राइवर्स और कस्टमर्स में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करता है.