इस महिला कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाल सके एलन मस्क, ये है वजह
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
एलन मस्क ने पूर्व में कहा था कि जो ट्विटर कर्मचारी ई-मेल का जवाब नहीं देगा, कंपनी इस दशा में स्वत: मान लेगी कि कर्मचारी ने इस्तीफा दे दिया है। ऐसा ही ट्विटर की ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी की वाइस प्रेसिडेंट Sinead McSweeney के मामले में हुआ। लेकिन आयरलैंड हाईकोर्ट ने अस्थायी आदेश जारी कर शिनेड मैकस्वीनी की बर्खास्तगी रोकी। बकौल शिनेड, एक ई-मेल का जवाब नहीं देने को ट्विटर ने उनका इस्तीफा मान लिया था।
