ट्विटर के अगले CEO बन सकते हैं एलन मस्क, ले सकते हैं पराग अग्रवाल की जगह
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
टेस्ला CEO एलन मस्क ने बीते दिनों 44 अरब डॉलर में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के साथ डील की है। साल के आखिर तरह यह डील क्लोज हो सकती है और इससे जुड़ी बाकी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एलन मस्क ट्विटर के टेंपरेरी CEO के तौर पर पराग अग्रवाल की जगह ले सकते हैं। हालांकि, पराग अग्रवाल को उनके पद से हटाने की स्थिति में बड़ी रकम का भुगतान करना होगा।