एलन मस्क नंबर वन, अब ये हैं दुनिया के सबसे अमीर 10 व्यक्ति
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Straits Times
एलन मस्क ने 187 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब फिर से हासिल किया। उनके बाद एलवीएमएच के बर्नार्ड अरनॉल्ट 185 बिलियन अमेरिकी डॉलर, जेफ बेजोस 117 बिलियन अमेरिकी डॉलर और बिल गेट्स 114 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नाम लिस्ट में है। लिस्ट में वारेन बफेट, लैरी एलिसन, स्टीव बाल्मर और लैरी पेज भी शामिल हैं। मुकेश अंबानी 10वें स्थान पर हैं।
