एलन मस्क को लेकर गर्व महसूस नहीं करते पिता, छोटे बेटे को बताया ज्यादा सुखी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
ऑस्ट्रेलियन रेडियो स्टेशन केआईआईएस एफएम पर बात करते हुए एलन मस्क के पिता एर्रोल मस्क ने कहा कि उन्हें अपने रईस बेटे पर गर्व नहीं है। एर्रोल ने एलन के लुक को लेकर भी मजाक बनाया। एर्रोल ने कहा, "मेरा छोटा बेटा किंबल ज्यादा लकी है। उसने अपनी पत्नी के साथ लंबा वक्त बिताया।" उन्होंने आगे कहा, "एलन अपने लिए एक ऐसा पार्टनर नहीं ढूंढ पाया जोकि उसके लिए अपना भविष्य दांव पर लगा सके।"
