x

EPF पर ब्याज दर 0.15% घटकर 8.50% हुईं, 6 करोड़ कर्मचारी होंगे प्रभावित

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

EPFO ने PF की ब्याज दरें 0.15% घटाईं। 2019-20 में EPF पर 8.50% ब्याज मिलेगा। 2018-19 के लिए ये दर 8.65% थी। EPF पर ब्याज घटने से 6 करोड़ कर्मचारियों पर असर पड़ेगा। EPFO की बैठक में हुए फैसले पर श्रम मंत्रालय को वित्त मंत्रालय से मंजूरी लेनी होगी। वित्त मंत्रालय चाहता है कि EPF की ब्याज दरें PPF और पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम जैसी बचत योजनाओं के बराबर हो।