
Image Credit: Shortpedia
SC ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रोमोटर मलविंदर और शिविंदर को पाया अवमानना का दोषी
12:40:00 PM, Friday 15th of November 2019 | in businessसुप्रीम कोर्ट ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह और शिविंदर सिंह को अदालत की अवमानना का दोषी माना। 3,500 करोड़ के आर्बिट्रेशन अवॉर्ड मामले में जापानी दवा कंपनी दाइची सैंक्यो ने दोनों के खिलाफ मार्च में अवमानना याचिका दायर की थी। दोनों भाइयों के फोर्टिस के शेयर बेचने पर मनाही थी। कोर्ट ने कहा कि मलविंदर-शिविंदर अलग-अलग 1175 करोड़ रुपए जमा करके अवमानना की कार्रवाई से बच सकते हैं।