
Image Credit: shortpedia
मंदी की चपेट में आया आयात-निर्यात कोराबार, 13.4 बिलियन डॉलर पर रहा ट्रेड डेफेसिट
Shortpedia
Content Teamहालहि में जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त के महीने में भारत के आयात और निर्यात दोनों में कमी पाई गई. अगस्त के महीने में आयात में 13.45% की कमी दर्ज की गई वहीं निर्यात में 6.05% की कमी दर्ज की गई. इसके अलावा अगस्त में व्यापार घाटा 13.45 अरब डॉलर रहा जबकि पिछले अगस्त 17.92 अरब डॉलर था. वहीं पिछले एक साल में इंजीनियरिंग सामान, पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में 1 साल के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई.