रिलायंस के चेन्नई स्थित परिसर में बन सकता है मेटा का देश का पहला डाटा सेंटर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
सोशल मीडिया दिग्गज मेटा चेन्नई स्थित रिलायंस इंडस्ट्रीज के परिसर में अपना देश का पहला डाटा सेंटर बना सकती है। मामले से परिचित लोगों ने बताया कि मार्क जकरबर्ग के नेतृत्व वाली कंपनी मेटा ने पिछले महीने जामनगर में हुए अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग समारोह में इस समझौते को अंतिम रूप दिया था। इस डाटा सेंटर का फायदा यह होगा कि मेटा अपनी फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप आदि ऐप्स के यूजर जनरेटेड डाटा को स्थानीय स्तर पर स्टोर कर सकेगी।