अगस्त में 45% बढ़ा एक्सपोर्ट, 14 अरब डॉलर का बिजनेस लॉस
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
इंडियन इकोनॉमी प्रोडक्शन बढ़ाने के साथ 400 अरब डॉलर के एक्सपोर्ट टारगेट की तरफ तेजी से बढ़ रही है। अगस्त में देश का एक्सपोर्ट पिछले साल के मुकाबले 45% बढ़कर 33.14 अरब डॉलर पहुंचा। हालांकि, इम्पोर्ट में इंक्रिमेंट होने से बिजनेस लॉस भी करीब 60% बढ़ा। अगस्त, 2020 में कुल एक्सपोर्ट 22.83 अरब डॉलर का था, जो इस साल करीब 45% बढ़ा। इस दौरान इम्पोर्ट में 51.47% इजाफा हुआ। कुल इम्पोर्ट 47.01 अरब डॉलर पहुंचा।
