x

जनवरी के मुकाबले फरवरी सस्ती, थोक महंगाई दर 3.1% से घटकर 2.26% हुई

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

खुदरा महंगाई दर फरवरी में घटकर 2.26% रही। जनवरी में ये दर 3.1% थी। फरवरी 2019 में ये दर 2.93% थी। जनवरी के मुकाबले खाने-पीने का सामान फरवरी में सस्ता हुआ। इसलिए थोक महंगाई दर में कमी आई। बता दें खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में 6.58% रही। फरवरी में खुदरा महंगाई दर जनवरी के 7.59% से करीब 1% कम रही। फरवरी का आंकड़ा कई अर्थशास्त्रियों के अनुमान से भी बेहतर रहा।