x

21 सालों में पहली बार देश की सालाना तेल खपत घटी, एलपीजी खपत में वृद्धि

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

लॉकडाउन के कारण 21 सालों में पहली बार देश की सालाना तेल खपत घटी। 1989-99 के बाद खपत में 2020-21 के दौरान 9.1% की गिरावट देखी गई। पिछले वित्त वर्ष में पेट्रोलियम उत्पादों की खपत 19.46 करोड़ टन रही। जबकि 2019-20 के दौरान ये आंकड़ा 21.41 करोड़ टन था। पिछले वित्त वर्ष के दौरान घरेलू एलपीजी ही आम जरूरत का ऐसा पेट्रोलियम उत्पाद रहा, जिसकी खपत में 4.7% वृद्धि दिखी।