गडकरी ने किया भारत का पहला श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस लॉन्च, ठेकेदार और कंपनी को मिलेगी सुरक्षा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: business standard
नितिन गडकरी ने भारत का पहला श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस जारी करके कहा, "भारत पांच ट्रिलियन की इकोनॉमी बनने वाला है। इसमें इंश्योरेंस की अहम भूमिका होगी। श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस से तरलता और क्षमता बढ़ेगी। बॉन्ड बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए एक सुरक्षा व्यवस्था के रूप में कार्य करेगा। कंपनी के साथ ही साथ ठेकेदार का भी बचाव करेगा। बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने इसे लॉन्च करके एक बड़ी पहल की।"
