विश्व के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने गौतम अडाणी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Khaleej Times
भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडाणी विश्व के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने। उन्होंने लुई वुइटन प्रमुख बर्नार्ड अर्नाल्ट को पछाड़ा। यहां पहुंचने वाले अडाणी पहले भारतीय व पहले एशियाई बिजनेसमैन हैं। उनसे आगे अब केवल टेस्ला सीईओ एलन मस्क और अमेजन प्रमुख जेफ बेजोस ही हैं। गौतम अडाणी की नेटवर्थ 137.4 अरब डॉलर तो जेफ बेजोस की नेटवर्थ 153 अरब डॉलर है। जबकि एलन मस्क की नेटवर्थ 251 अरब डॉलर है।
