कोरोना वायरस के चलते जिनेवा इंटरनैशनल ऑटो शो और F8 Developer Conference रद्द
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
जिनेवा इंटरनैशनल ऑटो शो को कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के चलते आयोजकों ने रद्द किया। स्विट्जरलैंड में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने के कार्यक्रमों पर रोक लगी। फेसबुक ने भी F8 Developer Conference रद्द की। माइक्रोसॉफ्ट ने सैन फ्रांसिस्को में होने वाले 'गेम्स डेवेलपर्स कॉन्फ्रेंस' में शामिल होने से इंकार किया। दक्षिण कोरिया में कर्मचारी को संक्रमण होने पर Hyundai Motor Company ने अपनी फैक्टरी बंद की।